आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्विद्यालय परीक्षा नियंत्रक को ईआरपी सिस्टम की खामियों को दुरुस्त करने व UG/PG के रिजल्ट जल्द निकालने की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा।
एक तरफ जहां विश्विद्यालय का ईआरपी सिस्टम छात्रों की समस्याओं को दूर करने की डींगे मारता है वहीं दूसरी औऱ यही ईआरपी सिस्टम आज विश्विद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुद एक समस्या बन गया है। ईआरपी सिस्टम की खामियों के चलते छात्रों के परिणाम स्वतः की बदल रहे है। एक पल छात्र को पास दिखाया जाता है तो वहीं दूसरे ही पल ऑटोमेटिक तरीके से छात्र को फेल दिखाया जा रहा है। एस०एफ०आई० का साफ मत है कि कोरोना के चलते पहले ही छात्र की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है ऐसे में इस तरह के घटिया सिस्टम द्वारा छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है जो बिल्कुल भी सहन करने योग्य न है। अतः एस०एफ०आई० मांग कर रही है कि तुरंत प्रभाव से ईआरपी सिस्टम की खामियों को दूर किया जाए।
विश्विद्यालय द्वारा विभिन कोर्स में दाखिले हेतु एंट्रेस एग्जाम लिया गया है जिसका परिणाम भी विश्विद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। लेकिन चिंता का विषय यह है कि अभी तक विश्विद्यालय द्वारा UG के परिणाम घोषित नहीँ किये गए है जिस कारण इट्रान्स में अच्छा स्कोर कर लेने वाले छात्र भी अभी असमंजस में है कि उनका रिजल्ट कब आएगा और उनकी एडमिशन होगी या नहीं। एस०एफ०आई० ने मांग की है कि विश्विद्यालय जल्द से जल्द UG के परीक्षा परिणाम घोषित करे क्योंकि उसके बिना छात्र PG कोर्स में दाखिले के लिए कॉउंसलिंग में भाग नही ले सकता है अतः विश्विद्यालय को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से UG के रिजल्ट घोषित किये जाएं।
विश्विद्यालय द्वारा PG कोर्स में अभी केवल कुछ एक विषय के ही परिणाम घोषित किये गए है। जिस कारण आम छात्र परेशान है कि परीक्षा परिणाम कुछ एक कोर्सेज का ही कैसे आया है? हमारा क्यों न आ रहा है? एस०एफ०आई० ने मांग की है कि जिन PG कोर्स के अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नही किये है विश्वविद्यालय उन सब का परिणाम जल्द से जल्द घोषित करे।
हि०प्र० विश्वविद्यालय इकाई सचिव रॉकी ने बताया कि अगर इन सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द संज्ञान नही लिया गया तो आने वाले समय में एसएफआई तमाम छात्र समुदाय को एकजुट करते हुए उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा
Rocky
Campus Secretary
9805807248
Rimple
Campus Vice President