राजधानी शिमला : रिज मैदान के टका बेंच पर स्थित बुक कैफे (Book Café) में टेस्टिंग लैब खोलने का फैसला लिया गया है.

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला नगर निगम की टीम ऐसी जगह पर लैब स्थापित करना चाह रही है, जहां लोगों को आने-जाने की सुविधा हो. इसके लिए रिज मैदान के टका बेंच पर स्थित शहर के सबसे पहले बुक कैफे में टेस्टिंग लैब खोलने का फैसला लिया गया है.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का पहला और एकमात्र बुक कैफे बंद होगा. अब यहां पर नगर निगम (Municipal Corporation Shimla) अधीन बंद पड़ी स्वास्थ्य संबंधी सबसे पुरानी टेस्टिंग लैब (Health Testing Lab) खोली जायेगी. नगर निगम की टीम ने आज बुक कैफे का निरीक्षण किया है. कई सालों से बंद पड़ी इस लैब को चलाने के लिए नगर निगम द्वारा चिंहित किए गए स्थान में सैलाब आने के चलते अब नई जगह स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें निगम की टीम जगह-जगह निरीक्षण कर रही है. निगम की टीम ऐसी जगह पर लैब स्थापित करना चाह रही है, जहां लोगों को आने-जाने की सुविधा हो.

शिमलावासियों को जल्द मिलेगी टेस्ट लैब की सुविधा
शिमला की मेयर सत्या कौंडल ने बताया कि साल 2014 से एमसी के अधीन चल रही टेस्ट लैब बंद पड़ी है, जिसके चलते शहर के सीनियर सिटीजन और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एमसी कई सालों से इस लैब को चलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कई दिक्कतें आने के बाद इसे शुरू नहीं किया जा सका. अब एक बार फिर से इसे शुरू करने के लिए नई जगह की तलाश कर दी है. जहां जल्द लैब को सुचारू किया जाएगा, ताकि शहरवासियों को लैब का उचित दाम पर लाभ मिल सके.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काँगड़ा : ज्‍वालामुखी के कथोग में नशे के आदी व्‍यक्ति ने कमरे में फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त की

Spaka Newsपुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत देर रात कथोग के दरेकलाहड़ गांव में 35 वर्षीय व्यक्ति लेखराज ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। लेखराज मेहनत मजदूरी करता था तथा नियमित नशे का आदी था। ज्वालामुखी पुलिस ने मृतक के स्‍वजनों के बयान कलमबद्ध करके शव […]

You May Like

Open

Close