मणिमहेश परिक्रमा मार्ग पर कमल कुंड के पास सोमवार को दो शव मिले है। आरंभिक तौर पर मृतकों की पहचान हिमांगी मेहता निवासी गुजरात व विनोद कुमार निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है, जबकि लुधियाना निवासी राहुल लापता बताया जा रहा है। शवों को भरमौर तक पहुंचाने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है। डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह रिषभ पुत्र हरि सरण गांव व डाकघर भरमौर ने मणिमहेश झील के पास पुलिस को सूचना दी कि उसने कुगती मणिमहेश मार्ग पर कैलाश पर्वत के पिछली तरफ एक पुरुष व एक महिला का शव ग्लेशियर के पास देखा है। इस सूचना पर पुलिस व प्रशासन द्वारा बचाव टीम का गठन कर उन्हें रवाना किया। इसी बीच मोनू निवासी कुगती ने पुलिस को सूचित किया कि वह गाइड के तौर पर 50 वर्षीय सूरत निवासी हिमांगी मेहता के साथ मणिमहेश की यात्रा पर निकले थे। रास्ते में उन्हें पंजाब लुधियाना के दो युवक विनोद कुमार और राहुल दोनों लुधियाना निवासी भी मणिमहेश जाते हुए मिले।
सूचना मिलने के बाद भरमौर से पुलिस की रेस्क्यू टीम मणिमहेश के लिए रवाना हो गई है। शवों को लाने के लिए 10 से 12 घंटे का समय लगेगा। पोस्टमार्टम के बाद ही लोगों की मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा।
उपमंडल अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि शवों को भरमौर लाया जा रहा है। रविवार को भी पवित्र मणिमहेश के कमलकुंड से करीब दो किलोमीटर आगे कैलाश के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। डलहौजी के तीन युवक कैलाश की परिक्रमा करके मणिमहेश की तरफ आ रहे थे। इन युवकों ने शव को देखा। युवकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस जवान और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। प्रशासन ने कोरोना के चलते मणिमहेश यात्रा पर रोक लगाई है। लोग चोरी छिपे यात्रा पर जा रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों होने वाली मूसलाधार बारिश और बर्फबारी के कारण मणिमहेश में तापमान में काफी गिरावट हो चुकी है।