हमीरपुर : दिनांक 12-12-2022 को रात 11 बजे थाना नादौन में एक व्यक्ति की शिकायत पर अभियोग सं० 173 / 22 अधीन धारा 363 भा० द० सं० के अधीन पंजीकृत हुआ कि उनका 15 साल का बच्चा प्रातः पढ़ने के लिए पाठशाला गया था परन्तु वह घर वापिस नहीं आया है तथा लापता है।
इस अभियोग में पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा दिन-रात अथक प्रयास करके तुरन्त 10 घंटो के अंदर लापता वच्चे को आज प्रातः 9 बजे बरामद करके अभियोग में नियमों के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित सौंप दिया।