हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा FILM CITY का सपना अब होगा पूरा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अनेक हिंदी फिल्मों की शूटिंग का गवाह रहे हिमाचल में अब फिल्म सिटी का निर्माण होने के आसार बढ़ गए हैं. पिछले दो दशक से अलग-अलग सरकारें यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए प्रयास कर रही थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी. अब जयराम सरकार द्वारा साइन किए गए इस एमओयू से उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही हिमाचल में फिल्म सिटी के निर्माण का सपना पूरा हो सकेगा.

हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा फिल्म सिटी का सपना अब पूरा होने जा रहा है. आज के दशक में अनेक हिंदी फिल्मों की शूटिंग का गवाह रहे हिमाचल में अब फिल्म सिटी का निर्माण होने के आसार बढ़ गए हैं. पिछले दो दशक से अलग-अलग सरकारें यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए प्रयास कर रही थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी.

हां तक की हिमाचल से जुड़े सितारे अनुपम खेर और प्रिति जिंटा द्वारा फिल्म सिटी निर्माण के लिए जोर दिया गया था. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए सोलन जिला के कुनिहार में जमीन भी तलाश कर ली गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ सका था. अब जयराम सरकार द्वारा साइन किए गए इस एमओयू से उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही हिमाचल में फिल्म सिटी के निर्माण का सपना पूरा हो सकेगा.

एनएसडी से पास आउट और रंगमंच के बड़े कलाकार विपिन भारद्वाज का कहना है कि शिमला या हिमाचल के किसी अन्य स्थान पर फिल्म सिटी निर्माण से यहां संभावनाओं के नए दरवाजे खुलेंगे. पूर्व में भी शिमला का गेयटी थियेटर पृथ्वीराज कपूर से लेकर मनोहर सिंह और शशि कपूर तक को आकर्षित करता रहा है.

शिमला अथवा हिमाचल में फिल्मों की शूटिंग में कई बाधाएं हैं. फिल्म सिटी बनने से यह बाधाएं दूर हो पाएंगी. वहीं शिमला व अन्य स्थानों पर फिल्म यूनिट्स को विभिन्न तरह की मदद करने वाले कलाकार संजय सूद का कहना है कि फिल्म सिटी समय की जरूरत है हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह तो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और भी कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. फिल्म सिटी उनमें से एक है.

अब इस कवायद को सिरे चढ़ाने के लिए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की अगुवाई में प्रयास चल रहे हैं. इसी कड़ी में विगत रोज चंडीगढ़ में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में राज्य सरकार ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 3307 करोड़ रुपये के 27 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए, जिससे प्रदेश के लगभग 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इनमें से एक एमओयू फिल्म सिटी का भी है.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : शिमला के मिडिल बाजार में व्यापारी पर चाकू से हमला

Spaka Newsशिमला में सोमवार शाम  के समय व्यापारी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात शहर के बीचोबीच मिडिल बाजार में पेश आई है। मिडिल बाजार में किरयाने की दुकान चलाने वाले चेतन के चचेरे भाई सचिन ने बताया कि सोमवार दिन से ही आरोपी नशे […]

You May Like

Open

Close