हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर अक्सर देखने को मिलता है ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में पेश आया है। नादौन दूरभाष केंद्र के बाहर रविवार देर शाम एक स्कूटी सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मंजर इतना भयानक था कि स्कूटी सवार के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव कोपड़ा कटोई निवासी अशोक कुमार के रूप में की गई है जोकि एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर सर्विस करता था।वह बस के साथ नादौन से गांव बसारल गया था। वहां बस खड़ी करने के बाद जब वह स्कूटी पर अपने घर जा रहा था तो नादौन शहर में टैलीफोन एक्सचेंज के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिर गया और वाहन चालक ने उसे बुरी तरह से कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास सैंकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी।हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी नितिन चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं अशोक कुमार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।