हिमाचल सरकार ने मानसून के विधानसभा सत्र के बाद बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने 29 आईपीएस व एचपीएस अधिकारियों को बदला है। सरकार ने प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें 6 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल है।
कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन को प्रथम आईआरबी बटालियन बनगढ़ में कमांडेंट के पद पर स्थानांतरित किया गया हैै। शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला को बद्दी के एसपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे डाॅ. वीरेंद्र सिंह तोमर को पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में कमांडेंट का पद दिया गया है। पुलिस मुख्यालय में लीव रिजर्व की एसपी रंजना चौहान को एसपी लोकायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया हैै। जुन्गा में प्रथम सशस्त्र बल की कमांडेंट अंजुम आरा का तबादला दक्षिण रेंज में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की एसपी के पद पर किया गया है।
वहीं, स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एसपी ओमापति जम्वाल का तबादला सिरमौर में पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है। बद्दी के एसपी रोहित मालपानी को साइबर क्राइम, सीआईडी में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सिरमौर के एसपी खुशहाल चंद शर्मा को कांगड़ा के एसपी के पद पर बदला गया है। बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा का तबादला पीटीसी डरोह में किया गया है। यहां एसपी के पद पर तैनात डाॅ. रमेश छाजटा की तैनाती को लेकर आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
वहीं, पोस्टिंग का इंतजार रहे आईपीएस गौरव सिंह को सीआईडी शिमला में एसपी का पद दिया गया है। चौथी आईआरबी बटालियन जंगल बेरी की कमांडेंट साक्षी वर्मा का तबादला सहायक आईजी के पद पर पुलिस मुख्यालय शिमला में किया गया है। इस पद से 2014 बैच की युवा आईपीएस मोनिका भुंटूगरू को शिमला में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। हमीरपुर के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसआईयू, स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में एसपी के पद पर भेजा गया है।