हिमाचल : मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार,पांच लोग हुए घायल……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल गोहर के काढ़ा मोड़ में एक कार (Car) अनियंत्रित होकर करीब 10 मीटर नीचे लुढ़क गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चार घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बगसैड भर्ती करवाया गया है। जबकि, एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए नैरचौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पांचों लोग निजी कार एचपी 78 3849 में सवार होकर माता शिकारी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में घायल हुए पांच लोगों की पहचान निर्मला देवी (67), सुभद्रा कुमारी (42), शीतल ठाकुर (22), कोमल ठाकुर (20) और कार चालक अंकुश कुमार (32) के रूप में हुई है।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल बगसैड ले जाया गया, जिसमें से एक महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने की है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : मिठाई खिलाने के बहाने 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Spaka Newsमंडी: प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंडी जिले के गोहर थाना क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर के द्वारा दूसरे प्रवासी मजदूर की 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच […]

You May Like