मंडी: प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंडी जिले के गोहर थाना क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर के द्वारा दूसरे प्रवासी मजदूर की 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार गोहर थाना क्षेत्र में ये कुछ प्रवासी मजदूर यहां मजदूरी करने के लिए आए हुए हैं.
शनिवार को आरोपी 7 साल की बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने झाड़ियों की तरफ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने परिजनों को सारी बात बताई जिसके बाद परिजनों ने गोहर थाना पुलिस में इस संदर्भ में मामला दर्ज करवाया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा है.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गोहर थाना में आईपीसी की धारा 376 (एबी) और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. निरंतर बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध: हिमाचल प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों का अध्ययन करें तो सामाजिक ताने-बाने को लेकर दुखद तस्वीर उभरती है. सरकार चाहे किसी की भी हो, दुष्कर्म के मामले निरंतर बढ़ते रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकना सामूहिक जिम्मेदारी है.