शिमला : फर्जी पहचान नाम और दस्तावेजों से हासिल की 15 साल तक होमगार्ड की नौकरी,खुलासा होने के बाद महिला के खिलाफ (FIR)

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एक महिला ने फर्जी नाम और दस्तावेजों के सहारे 15 साल पहले होमगार्ड की नौकरी हासिल की। महिला के इस कारनामे का खुलासा होने के बाद गृह रक्षा तृतीय वाहिनी शिमला में महिला को बर्खास्त कर दिया है। वहीं आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई हैे। अब इस महिला की गिरफ्तारी किसी भी बकत हो सकती है।   

मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय शिमला के पास शिकायत पहुंची थी कि होमगार्ड में तैनात बबली देवी पुत्री शाणू राम का वास्तविक नाम जया देवी पुत्री किरपा राम है और वह कुमारसैन तहसील के तहत नारकंडा विकासखंड की ग्राम पंचायत सिन्हाल की रहने वाली है। यह शिकायत विमला देवी द्वारा दर्ज करवाई गई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि महिला ने फर्जी नाम व दस्तावेजों (Fake Name and Documents) से होमगार्ड तृतीय वाहिनी शिमला में वर्ष 2006 में नौकरी हासिल की है।महिला की शिकायत के बाद शिमला पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ भादंसं की धाराओं 419, 420, 465, 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला से 15 सालों की रिकवरी भी करने की तैयारी की जाएगी। वहीं पूछताछ के दौरान में ही इस चौंकाने वाले मामले के कई पहलुओं से पर्दा उठेगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DC Office Hamirpur Recruitment 2021

Spaka News हमीरपुर :Deputy Commissioner, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक स्थापना के तहत विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित श्रेणी- III और कक्षा- IV के रिक्त पदों को भरने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदक के पास सक्षम चिकित्सा बोर्ड (the competent medical board) द्वारा जारी […]

You May Like