एक महिला ने फर्जी नाम और दस्तावेजों के सहारे 15 साल पहले होमगार्ड की नौकरी हासिल की। महिला के इस कारनामे का खुलासा होने के बाद गृह रक्षा तृतीय वाहिनी शिमला में महिला को बर्खास्त कर दिया है। वहीं आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई हैे। अब इस महिला की गिरफ्तारी किसी भी बकत हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय शिमला के पास शिकायत पहुंची थी कि होमगार्ड में तैनात बबली देवी पुत्री शाणू राम का वास्तविक नाम जया देवी पुत्री किरपा राम है और वह कुमारसैन तहसील के तहत नारकंडा विकासखंड की ग्राम पंचायत सिन्हाल की रहने वाली है। यह शिकायत विमला देवी द्वारा दर्ज करवाई गई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि महिला ने फर्जी नाम व दस्तावेजों (Fake Name and Documents) से होमगार्ड तृतीय वाहिनी शिमला में वर्ष 2006 में नौकरी हासिल की है।महिला की शिकायत के बाद शिमला पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ भादंसं की धाराओं 419, 420, 465, 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला से 15 सालों की रिकवरी भी करने की तैयारी की जाएगी। वहीं पूछताछ के दौरान में ही इस चौंकाने वाले मामले के कई पहलुओं से पर्दा उठेगा।