नकली CBI अफसर गिरफ्तार:एक विभाग के प्रोग्राम में बना चीफ गेस्ट,कइयों को बनाया बेवकूफ़………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

रामपुर उपमंडल में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रामपुर के परिधि गृह से दबोचा गया है। फर्जी अधिकारी की पहचान शिमला जिला के काशापाट पंचायत के चरण दास के रूप में हुई है। यह व्यक्ति सीबीआई अधिकारी बन कर ठगने की नीयत से लोगों से ग्राम पंचायतों का रिकॉर्ड मांग रहा था। 

रामपुर पुलिस ने निरमंड निवासी उमेश कुमार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्त में लिया। मामले के अनुसार आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी पंचायत के दस्तावेज मांगे और नकली सीबीआई अधिकारी का कार्ड दिखाकर उसे मिसगाइड किया। आरोपी ने पंचायत के काम में धांधली के आरोप लगाते हुए पैसे ऐंठने के मकसद से मामला रफा-दफा करने का झांसा दिया। इस पर शिकायतकर्ता का माथा ठनका और उसने पुलिस को मौके पर बुलाया। इसके बाद आरोपी की सारी पोल खुल गई। आरोपी के पास से सीबीआई का जाली कार्ड भी बरामद हुआ है। 

डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने वीरवार को बताया कि रामपुर में एक जाली सीबीआई अधिकारी को पकड़ा गया है। रामपुर के परिधि गृह से आरोपी को दबोच कर हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़:एक और हादसा चौपाल में फडीज़ पुल के समीप कार गिरी एक की मौत 2 घायल

Spaka Newsचौपाल गुमा मीन्स रोड़ पर एक अल्टो कार अन्तरावली  फेडीज पुल के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में 3 लोग सवार थे एक की मौत हो गई है ।  2 अन्य घायल है मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र दुला राम आयु 31 वर्ष ग्राम शिलाहन (सराह)तहसील […]

You May Like