शुक्रवार को जयराम कैबिनेट ने 27 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला किया. उसके बाद शिक्षा विभाग ने एसओपी जारी कर दी.
शिमला: कोरोना संक्रमण के बाद बार फिर से स्कूल खुलने वाले है. इसको लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में कहा है कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा वहां कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार स्कूल खोलने से पहले ही सभी स्कूलों को एसओपी जारी की गई. जिसमें यह साफ निर्देश दिए गए कि स्कूलों में एसओपी का पालन करवाना स्कूल प्रिंसिपल की जिम्मेदारी होगी.प्रिंसिपलों को साफ कहा गया कि साफ-सफाई समेत सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए. छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव समेत सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताकर उन्हें संक्रमण से बचाया जा सकता है. प्रिंसिपलों को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. अगर लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.