महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलिंडर,हिमाचल प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है।

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। गैस कंपनियों ने बुधवार सुबह दामों में बढ़ोतरी की। इस माह घरेलू उपभोक्ताओं को 956.50 रुपये चुकाने होंगे। इसमें वितरण शुल्क के 52.50 रुपये शामिल हैं। 31 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी।

उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम पांच रुपये घटे हैं। इस माह उपभोक्ताओं को 1773 रुपये में व्यावसायिक सिलिंडर मिलेगा। इसमें वितरण शुल्क 59 रुपये शामिल हैं। इस माह पहली तारीख को घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम नहीं बढ़े थे। व्यावसायिक सिलिंडरों के दामों में 73 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal 19 August 2021 आज का राशिफल 19 अगस्त 2021 :गुरुवार को इन छह राशि वालों के सपने होंगे साकार, धन लाभ के बनेंगे योग

Spaka Newsश्रावण शुक्ल पक्ष –  द्वादशी तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने के साथ ही प्रीति योग रहेगा। चंद्र का गोचर धनु राशि पर होगा। जानिए आज गुरुवार को भगवान श्री विष्णु जी की कृपा किन जातकों पर होगी। आइए यहां जानते हैं। गुरुवार 19 अगस्त 2021 के राशिफल के बारे में… […]

You May Like