बुधवार से ही डीजल के दाम घटने शुरू हुए हैं. कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं.
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की घटती-बढ़ती कीमतों असर सीधा हमारी जेब पर होता है. इसलिए हमारी नजरें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टिकी रहती हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने शुक्रवार, 20 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीज़ल का रेट जारी कर दिया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज भी ईंधन की कीमतों में बदलाव हुआ है और लगातार तीसरे दिन डीजल के भाव में कटौती हुई है. बुधवार से ही डीजल के दाम घटने शुरू हुए हैं. हालांकि, पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल जहां 101.84 रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 20 पैसे टूट कर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. लगातार तीसरे दिन कम हुए भाव से दिल्ली में डीजल अब तक 60 पैसे सस्ता हो चुका है. मुंबई में भी डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, पेट्रोल की कीमत 107. 83 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतें खूब बढ़ी और 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. हालांकि, 18 जुलाई के बाद से इसके दाम स्थिर हैं.
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली | 101.84 | 89.27 |
मुंबई | 107.83 | 96.84 |
कोलकाता | 102.08 | 92.32 |
चेन्नई | 99.47 | 93.84 |
नोएडा | 99.02 | 89.78 |
बेंगलुरु | 105.25 | 94.65 |
हैदराबाद | 105.83 | 97.33 |
पटना | 104.25 | 95.01 |
जयपुर | 108.71 | 98.39 |
लखनऊ | 98.92 | 89.61 |
गुरुग्राम | 99.46 | 89.89 |
चंडीगढ़ | 97.93 | 88.93 |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. दाम बढ़ने के बाद 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुके हैं. 4 मई से डीजल की कीमतों में ठहर-ठहर कर इजाफा हआ, इसकी वजह से डीजल 9.08 रुपये से अधिक प्रति लीटर महंगा हो गया.
कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव
पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है. आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग.
शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं. खुदरा ईंधन के भाव नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. ऐसे शहरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.

6fsmma
Good shout.
GA
distillate carts area 52
thc gummies for anxiety area 52
thc gummies for pain area 52
thc oil area 52
thc gummies
thca disposable area 52