18 साल की उम्र में PhD की उपाधि , कालाअंब हिमालयन कॉलेज के छात्र ने रचा इतिहास

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर: जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित व्यवसायिक शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल स्टडी बी फार्मा के सेकेंड ईयर के छात्र विवेक कुमार ने इतिहास रचा है। विवेक कुमार को कनाडा से 18 साल की उम्र में पीएचडी की उपाधि मिली है। विवक को कनाडा की ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया है।जूनियर वैज्ञानिक विवेक कुमार के साथ-साथ समूचा स्टाफ में खुशी की लहर है। अरसा पहले अपने पिता को खो चुके विवेक का इरादा नीट (NEET) परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का था। लेकिन जब पहली कोशिश में सफलता नहीं मिली तो दूसरी कोशिश न करने का प्रयास किया। मन में वो विचार कौंध जो बचपन से ही वैज्ञानिक (Scientist) बनने का था। 2019 में एक ऐसा आविष्कार किया जो देश भर में चर्चित हो गया।विवेक कुमार ने 2019 में ‘ए पावर शुÓ की खोज की थी। इससे चलने या फिर दौडऩे पर मोबाइल को रिचार्ज किया जा सकता था। इसकी खासियत यह भी थी कि अगर सैनिक युद्ध या फिर ग्लेशियर में लापता हो जाए, तो जूतों के जरिए उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या- क्या है पूरा मामला?

Spaka Newsवाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर नई बस्ती में रविवार सुबह संपत्ति के विवाद में एक शख्स ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम […]

You May Like