हिमाचल : पुलिस ने दो माह में घर पर खड़ी मोटरसाइकिल के काटे 14 चालान, जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर: पुलिस विभाग ने नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-आठ में रहने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल के दो माह की अवधि में 14 चालान काटकर रिकॉर्ड बना दिया है। हैरानी की बात यह है कि वर्ष 2020 में जब देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन लागू था, उस दौरान भी इस मोटरसाइकिल का चालान काटा गया। जबकि लॉकडाउन में किसी को सड़कों पर निकलने की अनुमति नहीं थी।

इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। चूंकि गांधी चौक से लेकर भोटा चौक तक बीच बाजार में रोजाना सैकड़ों वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं। इनसे राहगीर और अन्य वाहन चालक भी परेशान रहते हैं, लेकिन ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।

वार्ड नंबर आठ निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी रंजना के नाम पर एक मोटरसाइकिल खरीदा हुआ है, लेकिन अत्यधिक चालान के कारण वह काफी परेशान हैं। विजय ने बताया कि दो माह की अवधि के भीतर ही पुलिस ने उसकी बाइक के 14 चालान काटे हैं। जबकि, एक चालान उस समय काटा गया, जब देशभर में कोविड-19 के कारण संपूर्ण लॉकडाउन लागू था और किसी को भी सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं थी।

8 मार्च, 9 मार्च और 21 मार्च को बाइक का चालान कटने के बाद उसे अब हमीरपुर न्यायालय से वारंट भी जारी हो गए हैं। अभी तक करीब आठ चालान वह भुगत चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह चालान किस बात के कट रहे हैं। जबकि अधिकतर समय उनकी बाइक घर में ही खड़ी रहती है। कभी कभार अगर बाजार निकलना हो भी तो वह हेलमेट और लाइसेंस समेत सभी दस्तावेज साथ में रखते हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : वन माफिया ने खैर के 36 पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Spaka Newsऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के कई स्थानों से पेड़ों के अवैध कटान के मामले लगातार सामने आने लगे हैं. हालत यह है कि वन विभाग की अनुमति से किए जा रहे पेड़ों के कटान की आड़ में भी ऐसे गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही […]

You May Like