जिला के उपमंडल स्वारघाट के स्वाहण निवासी निशांत ठाकुर के मॉडल ने इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष 60 में स्थान पाकर इस छोटे से कस्बे का नाम रोशन किया है। निशांत ने अपनी इस मॉडिफाइड व्हीलचेयर को साइकिल के टायर और कुशन का इस्तेमाल करके तैयार किया है। इस मॉडल के जरिए व्यक्ति खुद बैठ सकता, सो सकता है यहां तक कि शौच तक भी कर सकता है। निशांत ने इस व्हीलचेयर को बहुत कम दामों में तैयार किया है।
निशांत ठाकुर ने बताया कि उनके दादा को अधरंग हो गया था जिससे उन्हें चलने फिरने में तो परेशानी होती थी तो वह हर काम के लिए भी पूरी तरह दूसरों का सहारा लेते थे। तब से ही उसके दिमाग में एक मॉडिफाइड व्हीलचेयर बनाने का एक विचार मन में आया था। निशांत का कहना है कि उनका सपना एनडीए में जाने का है। उनके पिता मोहन लाल सैनिक है और माता गृहिणी हैं।
एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की गई इस इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में देशभर में शीर्ष आए यह 60 बच्चे अब जापान जाएंगे। जहां पर इनका सारा खर्चा जापान सरकार उठाएगी। निशांत ने अपनी इस सफलता का श्रेय रॉयल पब्लिक स्कूल के अपने अध्यापकों व माता-पिता को दिया है।