हिमाचल के बेटे ने बनाई खास व्हीलचेयर, देशभर में टॉप 60 में बनाई जगह, अब जापान जाएंगे

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला के उपमंडल स्वारघाट के स्वाहण निवासी निशांत ठाकुर के मॉडल ने इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष 60 में स्थान पाकर इस छोटे से कस्बे का नाम रोशन किया है। निशांत ने अपनी इस मॉडिफाइड व्हीलचेयर को साइकिल के टायर और कुशन का इस्तेमाल करके तैयार किया है। इस मॉडल के जरिए व्यक्ति खुद बैठ सकता, सो सकता है यहां तक कि शौच तक भी कर सकता है। निशांत ने इस व्हीलचेयर को बहुत कम दामों में तैयार किया है।

निशांत ठाकुर ने बताया कि उनके दादा को अधरंग हो गया था जिससे उन्हें चलने फिरने में तो परेशानी होती थी तो वह हर काम के लिए भी पूरी तरह दूसरों का सहारा लेते थे। तब से ही उसके दिमाग में एक मॉडिफाइड व्हीलचेयर बनाने का एक विचार मन में आया था। निशांत का कहना है कि उनका सपना एनडीए में जाने का है। उनके पिता मोहन लाल सैनिक है और माता गृहिणी हैं।

एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की गई इस इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में देशभर में शीर्ष आए यह 60 बच्चे अब जापान जाएंगे। जहां पर इनका सारा खर्चा जापान सरकार उठाएगी। निशांत ने अपनी इस सफलता का श्रेय रॉयल पब्लिक स्कूल के अपने अध्यापकों व माता-पिता को दिया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुनहरा अवसर : विभिन्न श्रेणियों  में भरें जाएगे 884 पद ,मल्टीनेशनल कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन किए आमंत्रित, जाने पूरी जानकारी

Spaka News डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्रांच मैनेजर, सिक्योरिटी ऑफिसर सहित विभिन्न श्रेणियों  में भरें जाएगे 884 पद मल्टीनेशनल कंपनी ने इच्छुक उम्मीदवारों से 2 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए कंपनी की ई-मेल आईडी-hpmcaltdshimla@gmail.com, और व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर भी 2 अक्टूबर 2021 तक अपना आवेदन […]

You May Like