हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बंद स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे। विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 25 सितंबर तक दोबारा बंद करने का फैसला लिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से सोमवार शाम इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखे गए थे।
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने चार दिन और विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाने का फैसला लिया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। वहीं आवासीय स्कूल खुले रहेंगे ओैर इन स्कूलों में एसओपी के तहत कक्षाएं लगेंगी। सूत्रों के अनुसार 24 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने बारे निर्णय लिया जाएगा।
0asshm
n9ewve
td4ngk