NIT हमीरपुर के निशांत को 1.51 करोड़ का पैकेज, तोड़े संस्थान के सभी रिकॉर्ड

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

  • सालाना 1.51 करोड़ रुपये का पैकेज पाकर निशांत ने संस्थान के सभी रिकॉर्ड तोड़े
  • यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग ने 1.51 करोड़ के पैकेज का ऑफर दिया

1.51 करोड़ रुपये का पैकेज पाकर निशांत ने संस्थान के प्लेसमेंट पैकेज के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यही नहीं, यह उत्तर भारत का सर्वाधिक पैकेज माना जा रहा है। इससे पूर्व जून 2019 में एनआईटी हमीरपुर के ही कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के दोहरी डिग्री बीटेक और एमटेक कार्यक्रम के छात्र परम सिंह की 1.20 करोड़ के सालाना पैकेज पर अमेरिका की एक साफ्टवेयर कंपनी में नियुक्ति हुई थी।

निशांत को संस्थान ने अपने शोध प्रबंध कार्य के साथ सेमेस्टर चलाने के दौरान इंटर्नशिप की अनुमति दी थी और यूएस आधारित कंपनी ब्लूमबर्ग ने निशांत के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसे अपने न्यूयॉर्क में मुख्यालय में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक (Director of NIT Hamirpur) प्रो. ललित अवस्थी ने निशांत हाडा और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कामना की कि वह अपने करियर में और अधिक ऊंचाई हासिल करें. उन्होंने कहा कि निशांत ने वास्तव में एक नई आशा दी है और संस्थान के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं.

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत निशांत को निबंध कार्य के साथ इंटर्नशिप की अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए हर्ष की बात है कि उनके छात्र को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग से 1.51 करोड़ प्रति सालना को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि एनआईटी संस्थान की प्लेसमेंट पैकेज में यह आजतक का सबसे बड़ा पैकेज है.

चयन से पूर्व पांच बार ऑनलाइन इंटरव्यू
निशांत ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में ब्लूमबर्ग के पुणे ऑफिस में आवेदन किया था। कंपनी ने चयन से पूर्व पांच बार ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। 31 मई से 6 अगस्त तक कंपनी में काम करने के बाद उत्कृष्टता को देखते हुए लंदन ऑफिस के लिए उनका चयन हुआ। लेकिन समझौता वार्ता के बाद निशांत ने न्यूयार्क को अपनी पहली पसंद बताया। कंपनी ने डेढ़ करोड़ से अधिक सालाना पैकेज सहित प्री प्लेसमेंट ऑफर लेटर दिया है। निशांत ने बीटेक में 9.55 सीजीपीए हासिल किए हैं। निशांत 2019 में जर्मनी बर्लिन में एक अन्य कंपनी में भी ऑनलाइन इंटरनशिप कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं। निशांत विश्व की तीन टॉप यूनिवर्सिटी प्रिंसटन, करनेजिया मेलॉन, यूनिवर्सिटी ऑफ अलवेर्टा में भी इंटरनशिप कर चुके हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 21 सितंबर 2021 Aaj Ka Rashifal 21 September 2021: इन्हें मिलेगी Good News,मंगलवार के दिन इन राशियों का होगा भाग्योदय

Spaka Newsजानते हैं किस राशि के जातकों को लाभ होगा, किन्हें मिलेगी खुशखबरी। आज श्री हनुमान जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन आइए यहां जानते हैं। मंगलवार 21 सितंबर 2021 को आपका दैनिक राशिफल कैसा रहेगा। किन्हें मिलेगी सफलता और कौन से जातक रहेंगे […]

You May Like