अंशुल ने डूबने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा,मां-पापा का ख्याल रखना।दुर्घटना या हत्या; जांच में होगा खुलासा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

Suicide in Bilaspur: दरअसल, ऋषिकेश निवासी अंशुल बिलासपुर कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. शुक्रवार को उसका शव झील से मिला था. पुलिस भी शुक्रवार तक इसे हादसा ही मान रही थी.

हिम्मत रखना मेरे भाइयों, मेरे जाने के बाद मेरा परिवार भी है। मां-पापा का ख्याल रखना। मेरा शरीर जरूर गया है, लेकिन मेरी रूह हमेशा आप सभी के बीच रहेगी….। गुरुवार शाम को गोबिंदसागर झील में डूबने वाले अंशुल की यह इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। उसने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाली थी। अब यह पोस्ट सामने आने के बाद हादसा लगने वाली उसकी मौत अब आत्महत्या लगने लगी है। गुरुवार शाम को ऋषिकेश निवासी बिलासपुर कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र अंशुल की गोबिंदसागर झील में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस भी शुक्रवार तक इसे हादसा ही मान रही थी। अब युवक की इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं।

गुरुवार शाम  गोबिंदसागर झील में अंशुल की डूबने से मौत हो गई थी. शुरुआत में माना जा रहा था कि यह हादसा है, लेकिन अब अंशुल का इंस्टाग्राम का पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. झील में कूदने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाली थी. दरअसल, ऋषिकेश निवासी अंशुल बिलासपुर कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. शुक्रवार को उसका शव झील से मिला था. पुलिस भी शुक्रवार तक इसे हादसा ही मान रही थी

पोस्ट में क्या लिखा
मौत से ठीक पहले युवक ने इंस्टाग्राम स्टेटस अपडेट कर लिखा था कि हिम्मत रखना मेरे भाइयों, मेरे घरवालों को संभालना, मेरे सारे भाई लव यू ऑल. मैं आप लोगों के साथ हूं हमेशा, मेरा शरीर जरूर गया है पर मेरी रूह आप लोगों के पास है. साथ ही कहा कि मैं आप लोगों के साथ हूं, यह मत सोचना कि मैं चला गया हूं. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में सामने आया था कि युवक गोबिंदसागर झील में नहाने गया था. उस दौरान उसके साथ हादसा हुआ. अब पुलिस पोस्ट के पहलू को ध्यान में रखकर इस केस की जांच करेगी. थाना प्रभारी सदर को इस मामले की पूरी छानबीन के आदेश दिए गए हैं.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में घर के आंगन में खड़ी स्कूटी का 2 000 का चालान, पढ़ें पूरी कहानी

Spaka Newsदिलचस्प है चालान कटने की कहानी इस चालान की पूरी कहानी दिलचस्प है। सुस्त पुलिस महकमे की चुस्त रवैये को उजागर करती है। दरअसल, कसौली थाना के कुठाड़ चौकी की पुलिस ने शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे एक ऐसी स्कूटी का चालान कर दिया, जो उस वक्त अर्की उपमंडल […]

You May Like