हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में बंद पड़े सभी शक्तिपीठ बज्रेश्वरी, ज्वालामुखी, मां चामुंडा और नयनादेवी मंदिर के कपाट सहित अन्य धार्मिक स्थल वीरवार को पहली जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।
शक्तिपीठों के साथ साथ अन्य मंदिरों व धार्मिक स्थलों के खुलने से न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि इससे हजारों का रोजगार व कारोबार भी चलेगा। श्रद्धालू मंदिरों में गर्भ गृह भी जा सकेंगे प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे और घंटी भी बजा सकेंगे। बस यहां अभी अगले सरकारी आदेशों तक भजन, कीर्तन और लंगर आयोजित नहीं होंगे।
बस यहां पुजारियों को पूजा अर्चना करने की इजाजत दी गई है। अब पहली जुलाई से फिर मंदिर खुलने जा रहे हैं। मंदिर बाजार के दुकानदारों सहित मंदिर के पुजारियों में खुशी की लहर है।