शिमला तारादेवी : गोयल मोटर के पास सैनी की दुकान में अचानक आग, कोई जनहानि नही, पढ़ें पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : राजधानी शिमला के तारादेवी क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक हड़कंप मच गया, जब गोयल मोटर के पास स्थित सैनी की दुकान में आग भड़क उठी। देखते ही देखते धुआं और लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन इसकी जांच कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। दुकान मालिक को आंशिक नुकसान की संभावना जताई जा रही है। 

डिस्क्लेमर (Disclaimer):

इस समाचार में दी गई जानकारी स्थानीय सूत्रों और प्रारंभिक रिपोर्ट्स पर आधारित है। समाचार का उद्देश्य पाठकों तक ताज़ा जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार की तथ्यात्मक त्रुटि या परिवर्तन की स्थिति में भविष्य में इसे अपडेट किया जा सकता है। पाठकों से अनुरोध है कि इस खबर को अंतिम निष्कर्ष न मानकर आधिकारिक प्रशासनिक घोषणाओं की भी पुष्टि अवश्य करें।


Spaka News
Next Post

माननीय प्रधानमंत्री ने बिहार में एसजेवीएन की 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजनाकी प्रथम यूनिट का उद्घाटन किया...

Spaka Newsमाननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने सततशील एवं औद्योगिक विकास तथा बुनियादी ढांचे के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए आज बोधगया से बिहार में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने […]

You May Like