हिमाचल प्रदेश: मंडी में दो भाइयों पर जानलेवा हमला,मरा समझ जंगल में फेंक हुए फरार, हमलावर बाप-बेटे गिरफ्तार………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला मंडी स्थित पधर में रविवार रात दो सगे भाइयों पर बाप-बेटे सहित 3 लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में सड़क से नीचे जंगल में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत जानलेवा हमला करने की एफआईआर दर्ज कर दी गई है. वहीं, मामले में घायल एक युवक का इलाज जोनल अस्पताल मंडी और दूसरे की हालत गंभीर होने के चलते आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत उरला के गांव खुंड़ निवासी जो पेशे से टैक्सी चालक है. पीड़ित देवेंद्र कुमार के अनुसार बीती रात रविवार को जब वह छोटे भाई पवन कुमार के साथ अपनी कार में पधर से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान नेशनल हाईवे मंडी-पठानकोट पर कोटरोपी के समीप पहुंचने पर बीरी सिंह के बेटे दिनेश ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया. इसके बाद गाड़ी को किनारे खड़ा करते ही बाप-बेटे सहित एक अन्य युवक ने खिड़कियां खोलकर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.

दोनों के बेहोश हो जाने के बाद सड़क से नीचे जंगल में फेंक दिया. देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की तो दोनों को सड़क से नीचे बेहोशी की हालत में पाया. जहां से दोनों भाइयों को सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया गया. इसके बाद बड़े भाई देवेंद्र कुमार और पवन कुमार को जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया. जहां से पवन कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि, बड़े भाई देवेंद्र का मंडी में उपचार चल रहा है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि पीड़ित देवेंद्र कुमार के बयान पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है और हमले के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी बीरी सिंह पुत्र भगत राम और दिनेश उर्फ दीनानाथ पुत्र बीरी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, तीसरे युवक की तलाश जारी है.


Spaka News
Next Post

कुलदीप गुलेरिया सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सेवानिवृत्त

Spaka Newsसूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय, शिमला में सूचना अधिकारी पद पर कार्यरत कुलदीप गुलेरिया आज सेवानिवृत्त हो गए।कुलदीप गुलेरिया ने 08 नवम्बर, 1996 को विभाग में सेवा आरम्भ की थी। सरकारी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों और निदेशालय में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय सेवाएं प्रदान […]

You May Like