ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत आते एक गांव की महिला ने उसके साथ साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उसे एक फोन कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि दिल्ली एयरपोर्ट से बात कर रहे हैं और उसका विदेश से पार्सल आया है और इसे लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। इस पर 30 सितम्बर को उसने अपने खाते से उन्हें 125000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद कहा कि कुछ और डॉक्यूमैंट्स के लिए आपको पैसे अदा करने पड़ेंगे अन्यथा आपके खिलाफ लीगल एक्शन होगा। उन्होंने उसे और उसके पति को जेल भेजने का डर दिखाया। उसके बाद महिला 1 अक्तूबर को 2 बैंक खातों से 480000, 6 अक्तूबर को 21000 व 229000 तथा 3 अक्तूबर को 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए। महिला के अनुसार वह अभी और पैसे की मांग कर रहे हैं। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिंतपूर्णी हत्याकांड: व्यवसायी की हत्या से गुस्साए लोगों ने झुग्गियां और वाहन किए आग के हवाले.........
Thu Oct 20 , 2022