हिमाचल : शातिरों ने महिला को लगाया साढ़े 9.55 लाख रुपए का चूना,विदेश से आए पार्सल के नाम पर ठगी,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत आते एक गांव की महिला ने उसके साथ साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उसे एक फोन कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि दिल्ली एयरपोर्ट से बात कर रहे हैं और उसका विदेश से पार्सल आया है और इसे लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। इस पर 30 सितम्बर को उसने अपने खाते से उन्हें 125000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद कहा कि कुछ और डॉक्यूमैंट्स के लिए आपको पैसे अदा करने पड़ेंगे अन्यथा आपके खिलाफ लीगल एक्शन होगा। उन्होंने उसे और उसके पति को जेल भेजने का डर दिखाया। उसके बाद महिला 1 अक्तूबर को 2 बैंक खातों से 480000, 6 अक्तूबर को 21000 व 229000 तथा 3 अक्तूबर को 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए। महिला के अनुसार वह अभी और पैसे की मांग कर रहे हैं। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

चिंतपूर्णी हत्याकांड: व्यवसायी की हत्या से गुस्साए लोगों ने झुग्गियां और वाहन किए आग के हवाले.........

Spaka Newsचिंतपूर्णी। जिला कांगड़ा से सटे ऊना के चिंतपूर्णी में गोलीकांड के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। गुसाई भीड़ ने चिंतपूर्णी मंदिर के पास रहने वाले अन्य राज्यों के मजदूरों की झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया और उनके मोटरसाइकिल आदि को भी तोड़ दिया। स्थानीय लोगों […]

You May Like