चिंतपूर्णी। जिला कांगड़ा से सटे ऊना के चिंतपूर्णी में गोलीकांड के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। गुसाई भीड़ ने चिंतपूर्णी मंदिर के पास रहने वाले अन्य राज्यों के मजदूरों की झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया और उनके मोटरसाइकिल आदि को भी तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों में तुषार हत्याकांड को लेकर रोष लगातार बढ़ रहा है। लोगों का कहना है इस समय चुनाव आचार संहिता लगी हुई है और अन्य राज्य के लोग कैसे प्रदेश में हथियार सहित दाखिल हो रहे हैं। ये लोग न सिर्फ हथियार सहित आए बल्कि तुषार के घर में लूटपाट को अंजाम देने की भी कोशिश की गई। इसी कोशिश को नाकाम करने में तुषार को लुटेरों ने गोली मार दी और तुषार की मौत हो गई।