3 गहरे पानी में फिसले, 2 को बचाया, देवली खड्ड (नालागढ़) में नहा रहे थे

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पुलिस थाना जोगो (नालागढ़) के अनुसार...
देवली खड्ड (नालागढ़) में नहा रहे थे तीन बच्चे, अचानक बढ़ा जलस्तर और
तेज बहाव में बच्चे डूब गए। तीन बच्चों में से 2 बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचाया और पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए भेजा।
सांय करीब पांच बजे तीन बच्चे अयान, ऊबर और दिलशाद साथ लगती देवली खड्ड में नहा रहे थे। पंचायत प्रधान वंदना ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से खड्ड में अचानक पानी आ गया जिससे ये तीनों बच्चों बहाव की चपेट में आ गए। जैसे ही बच्चे बहे तो उन्होंने शोर मचाया।
शोर सुनकर ग्रामीणों ने दिलशाद और ऊबर को तो कुछ दूरी के बाद बचा लिया गया लेकिन अयान का अभी तक पता नहीं चल पाया। पहले लोगों ने अपने स्तर पर बच्चे को खोजा लेकिन जब नहीं मिला तो नालागढ़ पुलिस को सूचित किया। अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।  दिलशाद के चोटें आई हैं जिसे पहले पंजेहरा अस्पताल ले गए लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे नालागढ़ रेफर कर दिया गया। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने पंजाब से एनडीआरएफ की टीम को बच्चे को पानी से निकालने के लिए बुलाया है। 




Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों और सवा लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की 6 प्रतिशत किस्त जारी करने का एलान किया

Spaka NewsIndependence Day 2021: 75वें राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों और सवा लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की 6 प्रतिशत किस्त जारी करने का एलान कर बड़ा तोहफा दिया है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 […]

You May Like

Open

Close