शिमला। हिमाचल सरकार की घोषणा पर बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत बोर्ड पर वर्तमान 24 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। अभी तक राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। इससे 300 करने के बाद 14 लाख की बजाय 18 लाख घरेलू बिजली उपभोक्तओं को लाभ होगा। राज्य में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश की जनता से महीने की 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए बिजली बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।
125 यूनिट बिजली मुफ्त
उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे। वर्तमान में बिजली बोर्ड राज्य में बिजली हैं। इससे मासिक 41 करोड़ का भार बोर्ड पर पड़ रहा है। हालांकि इसकी भरपाई सरकार की ओर से त्रैमासिक तौर पर एडवांस में अनुदान के रुप में की जा रही है। इस राशि के बढ़कर 65 करोड़ होने की उम्मीद है। वही लाभार्थियों बिजली उपभोक्ताओं की संख्या भी 18 लाख से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि पूर्व सरकार के समय से ही हिमाचल में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली की महीने में मुफ्त मिलती है। इससे ज्यादा बिजली की खपत होने के बाद बिल जारी किया जाता है. 125 यूनिट तक बिजली का बिल शून्य ही आता है। इससे ज्यादा खपत होने पर बिजली का बिल पूरा जारी किया जाता है।
बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डडवाल ने कहा कि हिमाचल के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए उन्होंने सारी तैयारी अपनी तरफ से कर ली है। सरकार के आदेशों के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।