बैजनाथ के तहत नोरी झिकली गांव में एक प्रवासी मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पंचायत के वार्ड नंबर 3 में स्थानीय लोगों ने एक प्रवासी के शव की सूचना पुलिस को दी। डी.एस.पी. बैजनाथ लालमन शर्मा ने बताया कि प्रताप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 17 नवम्बर से ठेकेदार चौहान के काम पर मिस्त्री का काम कर रहा है और उसके साथ स्थानीय मिस्त्री महेन्द्र सिंह और मजदूर अजय, राज कुमार व रणजैय उर्फ कालू भी काम कर रहे हैं। बीते रविवार रात करीब 10 बजे रणजैय व अजय आपस में बहसबाजी करने लग पड़े।
इस दौरान रणजैय ने कमरे में पड़ा बांस काडंडा उठाया और अजय कुमार के सिर पर दे मारा, जिससे अजय के सिर से खून निकलने लगा। इस घटना के बाद जब वह महेन्द्र को बुलाने उसके कमरे से जाने लगा तो रणजैय ने उस पर भी हमला कर दिया। उसने बताया कि वहां से भागकर उसने महेन्द्र सिंह को पूरी बात बताई। डी.एस.पी. ने बताया कि इस मामले में हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।