कांगड़ा जिले के अंतर्गत आते सगूर गांव में शनिवार देर रात घर में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रजनीश आचार्य (39) के रूप में हुई है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय नीरज घर में अकेला था। रजनीश का भाई सेना में कार्यरत है और उसकी माता चारधाम यात्रा के लिए गई हुई है। घर में आग कैसे लगी, अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पाया है। गांव के लोगों को भी इस घटना के बारे में सुबह पता चला, जिसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बाद में पता चला कि रजनीश की जलने से मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रजनीश चाय पीने का बहुत शौकीन था और रात्रि भी जब नींद खुल जाती तो वह चाय बनाकर पी लेता था। ऐसी आशंका है कि रात्रि कहीं वह चाय बनाते हुए आग की चपेट में आ गया, जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा में करवाया है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।