घुमारवीं शहर में बुलेट बाइक सवार अक्सर साइलैंसर से पटाखे छोड़ते हुए आमजन को परेशान करते हैं। शनिवार को यातायात पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चलाया हुआ था, इस मौके पर थाना प्रभारी घुमारवीं रजनीश ठाकुर स्वयं मौके पर थे। इस दौरान उन्होंने शहर में बिना दस्तावेजों से चलने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की। यातायात पुलिस ने कई वाहनों के चालान काट कर मौके पर ही जुर्माना वसूल किया।
इसी कड़ी में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वाले एक चालक का 11500 रुपए का चालान किया गया, साथ ही मोटरसाइकिल को भी इम्पाऊंड किया गया है। थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि बुलेट से पटाखे छोड़ने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर उन्हें मौके पर एक बुलेट सवार ऐसा करता हुआ पाया गया, जिस पर कार्रवाई की गई।