स्वर्णिम हिमाचल मना रहे हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को जगमगाने की योजना है। राज्य सरकार के निर्देशों पर बिजली बोर्ड इस काम को अंजाम देगा, जिसके एक टीम बड़ा भंगाल गई है। बताया जाता है कि शिमला व चंबा के अधिकारी इसमें शामिल हैं, जो पैदल यात्रा कर बड़ा भंगाल पहुंच रहे हैं।
ये लोग होली से पैदल चले हैं, जो मंगलवार शाम को वहां पहुंचे। पहली सितंबर को बड़ा भंगाल में स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसमें वहां के लोगों को एलईडी का वितरण करने की योजना है। बताया जाता है कि इस दुर्गम क्षेत्र को रौशन करने के लिए एक वृहद योजना बनाई गई है।
आने वाले दिनों में यहां पर हिम ऊर्जा के माध्यम से गरीब परिवारों को 250 वॉट के सोलर प्लांट वितरित किए जाएंगे। पिछले दिनों पांगी में भी बीपीएल परिवारों को सोलर प्लांट दिए गए, जिससे उनके घरों में फैला अंधेरा दूर हुआ है। इसी तरह की जरूरत बड़ा भंगाल को भी है जोकि बेहद दुर्गम क्षेत्र है।