CM ने निजी बस ऑपरेटर्स को दिया तोहफा, टोकन टैक्स,एसआरटी और यात्री कर में दी राहत ………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे से चंद दिन पहले प्रदेश सरकार ने प्राइवेट आपरेटरों को टैक्स में रियायत देने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। इन प्राइवेट ऑपरेटरों में निजी बस ऑपरेटर, स्कूल बस ऑपरेटर, टैक्सी, मैक्सी व ऑटो रिक्शा ऑपरेटर शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 नवंबर 2021 तक के प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स में छूट दी जाएगी।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सभी वर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिनमें प्राइवेट ऑपरेटर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट ऑपरेटरों के द्वारा लंबे समय से इन टैक्सों में छूट देने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेटरों की मांग को स्वीकार करते हुए प्रदेश सरकार ने कुल 164 करोड रूपए के टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है।
सीएम ने बताया कि इन टैक्सों में 19 करोड़ 32 लाख टोकन टैक्स, 35 करोड़ 13 लाख एसआरटी टैक्स व 36 करोड़ 67 लाख यात्री कर शामिल है। उन्होंने कहा कि 91 करोड़ 12 लाख रहता निजी ऑपरेटरों को दी जा रही है। वहीं इससे पहले भी 62 व 11 करोड़ की रियायत निजी आपरेटरों को दी गई थी। सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2021 तक कुल 164 करोड की रियायत ऑपरेटरों को दी जा रही है।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि छोटी काशी मंडी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारियों में जुटा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिहक रहने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते अब पड्डल मैदान में जनता के बैठने के लिए बनाए गए स्थान को भी वाटरप्रूफ बनाया गया है ताकि लोगों को किसाी प्रकार की परेशानी न हो।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के टैक्स में छूट देने के फैसले के बाद निजी बस ऑपरेटरों ने 27 दिसंबर को होने वाली सांकेतिक हड़ताल स्थगित कर दी है। मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान निजी बस ऑपरेटर प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निलंबित नादौन के SHO नीरज राणा को हिमाचल हाई कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत..........

Spaka News हिमाचल: हमीरपुर पुलिस में नादौन थाना के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर नीरज राणा को उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है। 21 दिसंबर के बाद से ही वो फरार चल रहे थे। वीरवार को ही पुलिस महानिदेशक ने गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी गठित करने के आदेश जारी किए […]

You May Like