हिमाचल: हमीरपुर पुलिस में नादौन थाना के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर नीरज राणा को उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है। 21 दिसंबर के बाद से ही वो फरार चल रहे थे। वीरवार को ही पुलिस महानिदेशक ने गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी गठित करने के आदेश जारी किए थे। राणा पर रिश्वत की राशि लेकर विजिलेंस की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का मामला दर्ज है। साथ ही कार से चिट्टे की बरामदगी भी हुई थी।
उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए हमीरपुर की एसपी आकृति शर्मा ने कहा कि इस बात की जानकारी मिली थी कि निरीक्षक द्वारा उच्च न्यायालय में जमानत को लेकर आवेदन किया गया है। जानकारी मिली है कि तीनों ही मामलों में निलंबित इंस्पेक्टर को अग्रिम जमानत हासिल हुई है। एसपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट नहीं मांगी है। आदेश मिलते ही उच्च न्यायालय को स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
एसपी ने ये भी कहा कि अब तक अग्रिम जमानत को लेकर कोई लिखित आदेश नहीं मिले हैं, लिहाजा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।
विजय हजारे ट्रॉफी : हिमाचल प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहली बार जगह बनाई
Fri Dec 24 , 2021