ऊना-बंगाणा हाईवे पर हरियाणा नंबर की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का हूटर बजाना चालक को महंगा पड़ गया, जिस पर उक्त गाड़ी का 9 हजार रुपए का चालान किया गया। बुधवार शाम को थानाकलां के पास कुबाड़ी में सीजेएम ऊना द्वारा पुलिस टीम के साथ रोड पर वाहनों की रुटीन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान बंगाणा की तरफ से आ रही हरियाणा नंबर की एक गाड़ी पर झंडी तथा शीशे के साथ लाल-नीली लाइट लगी हुई थी। उक्त गाड़ी के चालक द्वारा हूटर बजाने पर पुलिस ने उसे चैकिंग हेतु रोका और परमिशन मांगी तो उक्त गाड़ी के चालक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में विधायक बैठे हैं लेकिन पुलिस द्वारा कायदे अनुसार गाड़ी का चालान किया गया तथा चालक ने 9 हजार रुपए का चालान मौके पर ही अदा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी से झंडी, लाल-नीली लाइट व हूटर को उतार कर जाने दिया।
बंगाणा पुलिस थाना के एडीशनल एसएचओ कुलबिन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को सीजेएम द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान बंगाणा की तरफ से एक हरियाणा नंबर की फॉच्र्यूनर गाड़ी हूटर बजाते आई। उस पर झंडी, लाल व नीली बत्ती लगी थी, जिसका ट्रैफिक नियमों अनुसार 9 हजार रुपए का चालान काट कर कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले अन्य वाहनों के भी चालान किए गए।