राजधानी शिमला में जुन्गा-छलंडा-पीरन सड़क पर दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है। इसके अलावा 2 लोग जख्मी हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान जोगिन्द्र (44) गांव पीरन के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान साहिल शर्मा (31) व नीता राम (30) के रूप में हुई है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, ऑल्टो कार (HP 52C-1536) में तीन लोग सवार होकर चायल से पीरन जा रहे थे। इसी दौरान सेरगाता के समीप मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग जख्मी हो गए।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। उधर, तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह परमार ने बताया कि मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 20 हजार व घायलों को 10-10 हजार की राशि प्रदान की गई है।