हिमाचल में भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi workers and helpers)और टूर डिजाइनर (Tour Designers )के पद, जल्द करें आवेदन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के ऊना जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं (Anganwadi workers and helpers) के पदों पर (Recruitment) होने जा रही है। इसके अलावा कुल्लू जिला में टूर डिजाइनर के पद भरे जाएंगे। इन सभी पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद जिला ऊना के बाल विकास परियोजना धुंदला के तहत भरे जाएंगे। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चार तथा सहायिकाओं के तीन रिक्त पदों के लिये आवेदन (Application) मांगे गए हैं। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश कुमार मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र चौकी-1, सन्हाल, चडोली व अंबेहड़ा धीरज में चार पदों हेतु आवेदन भरे जाने हैं। इसके अलावा आंगबाड़ी केंद्र चौकी-4, रायपुर-1 व डोलू में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के तीन पद भरे जाने हैं।

इन पदों के लिए (Interview) 28 सितंबर को सुबह 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय धुंदला स्थित बंगाणा में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों के साथ 25 सितंबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का परिवार 1 जनवरी, 2021 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र सर्वेक्षण के तहत आता हों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के न्यूनतम योग्यता जमा दो जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 35,000 रुपए से अधिक ना हो। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।

कुल्लू में Tour Designers के पद

कुल्लू जिला में Tour Designers के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने दी। उन्होंने बताया कि मै. एसिया ट्रिप हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड शास्त्री नगर कुल्लू द्वारा उनके कार्यालय हेतु दो Tour Designer महिला उम्मीदवार के पदों को अधिसूचित किया गया है। इसके लिए कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में 14 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे लिए जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सभी संकायों में) तथा आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवार को 7 से 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय नंबर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल:जोगिंद्रनगर में आठ अगस्त को गायब हुई विवाहिता (ज्योति ) का जंगल में मिला गला-सड़ा शव

Spaka Newsआठ अगस्त से अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता गड़ूही गांव की विवाहिता ज्योति का शव गत मंगलवार देर शाम बरामद हुआ है। यह शव पंचायत भराड़ू के तहत पड़ते मकोड़ा के जंगल में मिला। गल-सड़ चुका शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिसकी पहचान नहीं […]

You May Like

Open

Close