दामाद को पत्नी और ससुरालियों द्वारा जलाकर मौत के घाट उतारने की शंका जाहीर की जा रही थी, उस दामाद के पर्स से सुसाईड नोट मिलने से अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सरकाघाट उपमंडल के बडाल गांव निवासी मृतक नवीन के जले हुए शरीर से जो जला हुआ पर्स मिला उसमें पुलिस और फॉरेंसिक की टीम को सुसाइड नोट मिला है।दामाद को पत्नी और ससुरालियों द्वारा जलाकर मौत के घाट उतारने की शंका जाहीर की जा रही थी, उस दामाद के पर्स से सुसाईड नोट मिलने से अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सरकाघाट उपमंडल के बडाल गांव निवासी मृतक नवीन के जले हुए शरीर से जो जला हुआ पर्स मिला उसमें पुलिस और फॉरेंसिक की टीम को सुसाइड नोट मिला है।
मृतक नवीन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है ’’मैं अपने जीवन से परेशान हो चुका हूं। मेरी पत्नी और बेटी मेरे साथ नहीं रहते। इसलिए मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। मेरा निवेदन है कि इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए। मेरी जो भी संपत्ति है वो मेरी बेटी को दे दी जाए।’’
अभी तक हुई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक नवीन बिस्लेरी की खाली बोतल में पेट्रोल भरकर अपने साथ ले गया था। उसने ससुराल में खुद पर तेल छिड़का और आग लगा दी। इस दौरान उसकी सास और वहां मौजूद दो अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की। इस घटना में सास भी झुलसी है और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उसका उपचार जारी है। लेकिन पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की कोई शंका शेष न रह जाए।
एसपी सौम्या सांबशिवन ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहले हैंडराइटिंग का मिलान किया जाएगा और उसके बाद ही इस एंगल से जांच आगे बढ़ाई जाएगी। अभी धारा 302 के तहत मामला दर्ज है और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।