चंबा: जिला मुख्यालय में एक जवान द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है मृतक की पहचान एनएचपीसी चमेरा चरण दो जल विद्युत परियोजना में तैनात सीआईएसफ जवान अजीत पाटिल के रूप में हुई है मृतक जवान की पत्नी के अनुसार उसका पति अजीत पाटिल सीआईएसएफ में बतौर कांस्टेबल तैनात था वह अपने परिवार के साथ करियां मैं रहता था।महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार जब वह अपने कमरे में था और वह अपने एक साल के बेटे के साथ बाहर बैठी हुई थी तो रात को अचानक से अजीत के कमरे से कुछ आवाज सुनाई दी। इस पर जब वह अपने पति के कमरे में गई तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए सामने पंखे के साथ पति फंदा लगाकर लटका हुआ था उसने जोर-जोर से शोर मचाया तथा आसपास के लोग वहां पहुंच गए फिर उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी पुलिस के अनुसार जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई तथा वहां का जायजा लेकर मामले से जुड़े कुछ साक्ष्यों को अपने कब्जे में लिया तथा शनिवार को उक्त व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज चंबा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया ।मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अरुल कुमार ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि सीआईएसएफ के इस जवान ने आत्महत्या क्यों की।
आज का राशिफल 5 जुलाई 2021, Aaj Ka Rashifal 5 July 2021: इन पर लग सकता है आरोप, इन्हें मिलेगी कामयाबी
Sun Jul 4 , 2021