श्रीखंड महादेव अनुमति के बिना जा रहे एक श्रद्धालु की मौत, घुमारवीं का रहने वाला था शख्स…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुरदास गांव गांव डा.कोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।

इस संबंध में एसडीएम निरमंड मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी, लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रशासन को बिना बताए श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकल रहे हैं। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि शव को नीचे लाया जा रहा है. वहीं, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्रद्धालु की मौत किन कारणों से हुई है।

श्रीखंड महादेव की यात्रा: श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा हिमाचाल प्रदेश के बेस गांव जौन से आरंभ होती है जो श्रीखंड के शीर्ष तक लगभग 32 किलोमीटर की पैदल  यात्रा है। इस यात्रा का पूरा रास्ता काफी खतरनाक है। इसी कारण इस यात्रा को अमरनाथ यात्रा से भी कठिन माना जाता है। इस यात्रा में 15 साल से अधिक आयु के भक्त ही यात्रा कर सकते है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 5 जुलाई 2023, Aaj Ka Rashifal 5 July 2023: कन्या, कुंभ समेत इन 5 राशियों के लिए बन रहे धन आगमन के संयोग,आईए जानते है आज का राशिफल

Spaka Newsधवार 5 जुलाई को आर्थिक और करियर राशिफल की बात करें तो चंद्रमा का संचार शनि की राशि मकर में हो रहा है। ग्रहों और सितारों के प्रभाव से कर्क राशि वालों को निवेश में आशा के अनुकूल लाभ होगा और लाभ के योग बनेंगे और मीन राशि वालों […]

You May Like