आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने विधि विभाग लाइब्रेरी की टाइमिंग बढ़ाने, सिटिंग केपेसिटी बढ़ाने, सभी कमरे खुलवाने की मांग को ले कर ज्ञापन पत्र सौंपा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

  • विधि विभाग की लाइब्रेरी की टाइमिंग सुबह 09:00 से शाम 07:00 बजे तक बढ़ाई जाए
  • लाइब्रेरी में बैठने की केपेसिटी बढ़ाई जाए।

शिमला(Dated on -: 04/09/2021) :आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने विश्वविद्यालय विधि विभाग चेयरमेन को विधि विभाग लाइब्रेरी की टाइमिंग बढ़ाने, लाइब्रेरी में सिटिंग केपेसिटी बढ़ाने, विधि विभाग के सभी कमरे खुलवाने एवम विधि विभाग के छात्रों को परीक्षा के दौरान होस्टल में रहने देने की मांग को ले कर ज्ञापन पत्र सौंपा।
विश्विद्यालय में 13 अगस्त से पीजी परीक्षाओं का दौर शुरू हो रहा है। परीक्षा की तैयारी करने के लिए अब छात्र ज्यादा संख्या में लाइब्रेरी में आना शुरू हो गए है और ज्यादा समय तक स्टडी करना चाहते है। अतः एस एफ आई यह मांग कर रही है कि विधि विभाग की लाइब्रेरी की टाइमिंग सुबह 09:00 से शाम 07:00 बजे तक बढ़ाई जाए।
परीक्षा नजदीक आने के कारण ज्यादा संख्या में छात्र लाइब्रेरी में अध्ययन करना चाहते है लेकिन 50% केपेसिटी के नियम के कारण ज्यादा छात्र लाइब्रेरी में अध्ययन नहीं कर पा रहे है। अतः एस एफ आई यह मांग कर रही है कि लाइब्रेरी में बैठने की केपेसिटी बढ़ाई जाए।


विधि विभाग लाइब्रेरी छोटी होने के कारण सभी छात्रों को लाइब्रेरी में बैठने को स्थान नही मिल पा रहा है। जिस कारण छात्र की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अतः एस एफ आई यह मांग कर रही है कि जिन छात्रों को लाइब्रेरी में बैठने की जगह नहीं मिलती उनके पढ़ने के लिए विभाग के कमरों को खोल दिया जाए ताकि छात्र रूम में बैठ कर अपनी पढ़ाई जारी रख सके।
13 अगस्त 2021 से परीक्षाएं शुरू हो रही है अतः छात्र विश्विद्यालय की ओर रुख कर रहे है लेकिन विश्विद्यालय के हॉस्टल बन्द होने के कारण छात्र सांगटी के सीलन भरे, गन्दे और महंगे कमरों में रहने को मजबूर है। अतः एस एफ आई मांग करती है कि छात्रों को परीक्षा के दौरान होस्टल में रहने दिया जाए।
एस एफ आई विधि विभाग अध्यक्ष रीना नेगी ने बताया कि प्रशासन अगर जल्द से जल्द इन छात्र मांगो को पूरा नहीं करता है तो एस एफ आई छात्र समुदाय को एकजुट करते हुए उग्र आंदोलन की और जाएगी जिसकी सारी जिमेदारी प्रशासन की होगी।

रीना नेगी
विधि विभाग अध्यक्ष
7018061235

सुदेश राजपूत
विधि विभाग सचिव
8219388561


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुनिहार: सायरी के सड़क मार्ग पर भयंकर भूस्खलन,वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

Spaka Newsशिमला-कुनिहार मुख्य मार्ग सायरी के समीप हुए भूस्खलन से सड़क ढह गई है। इस कारण यह मुख्य मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार सायरी में बस ठहराव के पास ही करीब 50 फुट तक भू-स्खलन हो गया है। इसके चलते यह मार्ग […]

You May Like