यह हादसा शिमला के शोधी के पास हुआ है। यहां पर निजी बस ( HP-62-7484) व बाइक (HP-63B 5673) की आमने सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। मृतक युवक की पहचान राजेश कुमार गांव गत्ताघार जिला सिरमौर के रूप में हुई है जबकि घायल कृपाराम को सीएचसी शोधी से आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में कर लिया है तथा घायल को आईजीएमसी पहुंचाया जा रहा है।
आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने विधि विभाग लाइब्रेरी की टाइमिंग बढ़ाने, सिटिंग केपेसिटी बढ़ाने, सभी कमरे खुलवाने की मांग को ले कर ज्ञापन पत्र सौंपा
Sat Sep 4 , 2021
Spaka News विधि विभाग की लाइब्रेरी की टाइमिंग सुबह 09:00 से शाम 07:00 बजे तक बढ़ाई जाए लाइब्रेरी में बैठने की केपेसिटी बढ़ाई जाए। शिमला(Dated on -: 04/09/2021) :आज विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने विश्वविद्यालय विधि विभाग चेयरमेन को विधि विभाग लाइब्रेरी की टाइमिंग बढ़ाने, लाइब्रेरी में सिटिंग केपेसिटी बढ़ाने, विधि […]
