बार बार कोशिश करने से हमीरपुर के अभिषेक ने बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा, बन गया IPS

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर (गलोड़): हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र के हरटेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक धीमान (27) एचएएस से आईपीएस बन गए हैं, वो भी बिना कोचिंग के। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 374वां रेंक हासिल किया है। बताते चलें कि अभिषेक धीमान का चयन सबसे पहले प्रदेश में एक्साइज इंस्पैक्टर के पद पर हुआ, वो तब भी बेहतर करने की कोशिश में जुटा रहा। इसके बाद दूसरी कामयाबी तब मिली, जब उसका चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर हुआ मगर कोशिश को फिर भी बरकरार रखा। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुआ मगर दिल में यही बात रही कि बचपन में आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखा था, जो पूरा नहीं हो रहा है, लिहाजा उसने यूपीएससी की परीक्षा को भेदने का लक्ष्य बरकरार रखा।

   उधर हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की संयुक्त निदेशक ज्योति राणा ने भी अभिषेक को इस सफलता पर बधाई दी है। बता दे कि देर शाम यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट जारी  हुआ है। परीक्षा में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं।  


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजधानी शिमला में युवक ने नाशपति के पेड़ से फंदा लगा कर की आत्महत्या

Spaka Newsराजधानी शिमला में आज सुबह समरहिल क्षेत्र के साथ लगते चैली में 24 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान ललित कुमार ,गांव दराडा डाकघर चायली समर हिल के रूप में हुई जानकारी मुताबिक देर रात शराब पीकर युवक घर पहुचा और उसके बाद माता-पिता […]

You May Like