नेता विपक्ष ने कानून अव्यवस्था को बताया स्टेट स्पोंर्स्ड, सरकार पर शांति बिगाड़ने के लगाए आरोप, देखे विडियो..

Avatar photo Vivek Sharma
Featured Video Play Icon
Spaka News

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार, सुखविन्द्र सुक्खू की सरकार पूरे प्रदेश के अंदर स्वयं ही कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने में लगी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चंबा में जो दिल दहलाने वाला हत्याकांड हुआ उसने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में कांग्रेस पार्टी को सरकार ने अहम भूमिका निभाई। समय रहते कार्रवाई न करना और जनता का विश्वास कार्यवाही न करने से सरकार पर से उठ जाना, यही वजह है कि अभी तक इतने दिन बीत जाने पर भी चंबा का जनमानस उद्वेलित है, आक्रोशित है, ऐजिटेटिड है। भाजपा नेता ने कहा कि नालागढ़ में पुलिस की लापरवाही से, एक व्यक्ति की कथित असावधानी से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है जिससे जनता में रोेष स्वाभाविक है।

सिरमौर में पुलिस राह चलते युवकों पर प्रहार करती है, युवक के कान का पर्दा फट जाता है और न सरकार, न प्रशासन, काई व्यक्ति गौर नहीं करता और कानून व्यवस्था बिगड़ने लगती है। उन्होनें कहा कि ऊना में दिन दिहाड़े छुरा बाजी होती है, सरकार जागती नहीं है और कानून व्यवस्था लचर होती है। शिमला में झगड़ा होता है, सिर फूटते हैं और सरकार के मंत्री झगड़े में घी डालने का काम करते हैं और पूरी सरकार गुत्थमगुत्था हो जाती है तथा कानून व्यवस्था चरमराती है। हिमाचल में अभी तक 40 से ज्यादा मर्डर के केस सामने आए है। भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह अव्यवस्था स्टेट स्पोंर्स्ड है तथा सरकार के लोगों द्वारा ही प्रदेश की शांति को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। भाजपा का मानना है कि सरकार कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटियों से भागने के लिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें आपस में लड़ाने में लगी है और प्रदेश की स्थिति को बिगाड़ रही है।


Spaka News
Next Post

उपलब्धि : 25 साल की बेटी रवीना बनी हिन्दी की सहायक प्रोफेसर

Spaka Newsसिरमौर : हिमाचल के सिरमौर जिला के शिलाई के दुर्गम क्षेत्र धमनू की रवीना चौहान ने हिन्दी विषय की सहायक प्रोफेसर की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सतत प्रयास व संघर्ष से 25 साल की उम्र में कॉलेज कैडर की हिन्दी की सहायक प्रोफैसर बन […]

You May Like