उपलब्धि : 25 साल की बेटी रवीना बनी हिन्दी की सहायक प्रोफेसर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर : हिमाचल के सिरमौर जिला के शिलाई के दुर्गम क्षेत्र धमनू की रवीना चौहान ने हिन्दी विषय की सहायक प्रोफेसर की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सतत प्रयास व संघर्ष से 25 साल की उम्र में कॉलेज कैडर की हिन्दी की सहायक प्रोफैसर बन माता-पिता को गौरवान्वित किया है। रवीना धमौण गाॅव केे साधारण परिवार में रहने वाली बेटी है। इनके पिता रामलाल सीसीआई कंपनी से सेवानिवृत हुए माता गृहणी है।

  रवीना की प्रारंभिक शिक्षा कुनैर धमौन से हुई। जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखूवाला, पांवटा साहिब से प्राप्त की। इसके पश्चात कला संकाय में स्नातक की डिग्री राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से हासिल करने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से हिन्दी में Post Graduate डिग्री ली। बेटी की कामयाबी से माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं। वहीं बडे़ भाई अनिल, भाभी नरीता व बड़ी बहन किरण को भी रवीना पर नाज है। रवीना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहनों व गुरुजनों को दिया है।


Spaka News
Next Post

शिमला में इन क्षेत्रों में बिजली व अन्य क्षेत्रों सिल्ट आने से पानी की सप्लाई रहेगी बाधित.....

Spaka News Post Views: 1,069 Spaka News

You May Like