जनजातीय जिला लाहुल एवं स्पीति में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वागत को लेकर भाजपा के कार्यकत्र्ता आपस में ही भिड़ गए। भाजपा के प्रदेश जनजातीय मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जवाहर शर्मा व भाजपा कार्यकत्र्ताओं में आपसी कहासुनी हो गई। थोड़ी देर के लिए माहौल तो जरूर खराब हुआ लेकिन बाद में सब शांत हो गया। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री जयराम ठाकुर पुलिस ग्राउंड में जैसे ही जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो जवाहर शर्मा के समर्थकों ने शुरू से ही धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। ऐसे में भाजपा के एक धड़े ने भी इसका विरोध किया कि वह आराम से प्रदेश मुख्यमंत्री का स्वागत करें तथा धक्कामुक्की न करें।
लेकिन देखते ही देखते माहौल एक दम से बिगड़ गया जिसके चलते पुलिस को इसमें आकर बीच-बचाव करना पड़ा। बाद में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कहा कि चलो सभी एक जुट होकर भाजपा के ही नारे लगा रहे थे। ऐसे में कहीं न कहीं पर प्रश्र यह भी उठ रहे हैं कि भाजपा को अनुशासन के लिए जाना जाता है लेकिन इस तरह की हरकतों से पार्टी के बाकि कार्यकत्र्ताओं का मनोबल भी टूटता है। भाजपा के कार्यकत्र्ताओं का कहना है कि केलांग में आयोजित कार्यक्रम सरकारी था तथा यहां पर किसी भी तरह का कोई शक्ति प्रदर्शन करने का मौका नहीं था। ऐसे में भाजपा के एक नेता द्वारा अपने कार्यकत्र्ताओं के साथ ऐसा करना भी लाहुल के लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है।