Himachal : राकेश कुमार का सेना मेडल के लिए चयन, दो आतंकवादियों को मार गिराया था…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर मंडल की गुम्मा पंचायत के पट्यूड़ गांव के सैनिक राकेश कुमार गुर्जर का चयन सेना मेडल के लिए किया गया है। उन्हें ये मेडल अदमय साहस का परियत देते हुए दो आंतकियों को मार गिराने व अपने जवानों को सुरक्षित रखने के लिए दिया जा रहा है। बेटे के इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जवान राकेश कुमार गुर्जर 13 जैक राइफल में नायक हैं और वर्तमान में वे थ्री राइफल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

जानकारी के मुताबिक बीते साल 24 फरवरी 2021 में राकेश कुमार को जैसे ही अनंतनाग में आतंकियों के होने की सूचना लगी तो उन्होंने अपनी टीम को लीड़ करते हुए उन पर हमला कर दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। खास बात ये है कि नायक सुरेश कुमार ने अपने जवानों को सुरक्षित रखते हुए दो आतंकियों को ढेर किया था।

बता दें कि राकेश कुमरा गुर्जर साल 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग देहरादून में हुई थी। उनके पिता हेत राम का दो साल पहले निधन हो गया था। जबकि उनकी माता कौशल्या व पत्नी पम्मी दोनों गृहणी हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 29 जनवरी 2022 Aaj Ka Rashifal, 29 January 2022 : इन राशियों के जातकों को पर रहेगी शनिदेव की कृपा, जानें दैनिक राशिफल

Spaka Newsआज 29 जनवरी शनिवार को कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि को बड़ी खुशखबरी मिलेगी। कुछ जातकों को आज यात्रा करते समय सतर्क रहना होगा। किसी से अनबन होने की आशंका है। जानिए आज के राशिफल में किन्हें किस्मत का साथ मिलेगा, किसके काम  बनेंगे.. यह राशिफल नाम राशि के […]

You May Like