मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर मंडल की गुम्मा पंचायत के पट्यूड़ गांव के सैनिक राकेश कुमार गुर्जर का चयन सेना मेडल के लिए किया गया है। उन्हें ये मेडल अदमय साहस का परियत देते हुए दो आंतकियों को मार गिराने व अपने जवानों को सुरक्षित रखने के लिए दिया जा रहा है। बेटे के इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जवान राकेश कुमार गुर्जर 13 जैक राइफल में नायक हैं और वर्तमान में वे थ्री राइफल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते साल 24 फरवरी 2021 में राकेश कुमार को जैसे ही अनंतनाग में आतंकियों के होने की सूचना लगी तो उन्होंने अपनी टीम को लीड़ करते हुए उन पर हमला कर दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। खास बात ये है कि नायक सुरेश कुमार ने अपने जवानों को सुरक्षित रखते हुए दो आतंकियों को ढेर किया था।
बता दें कि राकेश कुमरा गुर्जर साल 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग देहरादून में हुई थी। उनके पिता हेत राम का दो साल पहले निधन हो गया था। जबकि उनकी माता कौशल्या व पत्नी पम्मी दोनों गृहणी हैं।