हिमाचल में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को अब पांच सत्रों में लगेगी वैक्सीन, यहां देखें शेड्यूल

Spaka News

सरकार की ओर से तय की गई योजना के अनुसार अब वैक्सीनेशन सत्र 14, 15, 16, 17 और 18 जून को आयोजित होंगे।

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार से 1,17,830 टीके पहुंच गए हैं

प्रदेश सरकार ने डोज लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग का तरीका भी बदल दिया है। अब टीकाकरण से एक दिन पहले युवाओं को ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा। इससे पूर्व दो दिन पहले स्लॉट बुक करना होता था। स्लॉट बुक करने का समय भी बदल दिया गया है। पहले जहां ढाई से तीन बजे तक बुकिंग होती थी, वहीं अब दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्लॉट बुकिंग होगी। हर सेंटर पर एक दिन में 100 युवाओं को टीका लगेगा।

14 जून को प्रदेश के 266 और 15 से 18 जून तक 360 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। अगर किसी जिले के पास इस श्रेणी का कोई टीका रह जाता है तो जिले 19 जून को मॉप अप राउंड आयोजित करके लगा सकते हैं। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *