28 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान

Spaka News

प्रदेश के जिला मंडी में एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान जुंढर निवासी देविंदर कुमार (28) के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी अनुसार उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू के वार्ड नारला के जुंढर गांव में देविंदर कुमार ने घर की ऊपरी मंजिल में फंदे से लटककर जान दे दी।
जब पत्नी ने पति को फंदे पर झूला हुआ देखा तो उसने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया तथा परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के तुरंत बाद परिजन घर पहुंचे और युवक को फंदे से नीचे उतार कर उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी वह दम तोड़ चुका था। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने पुष्टि की है।


Spaka News

2 thoughts on “28 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य सहकारी परिषद की बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज बोले,सहकारी समितियों में होंगी भर्तियां

Spaka Newsप्रदेश में 18 लाख तीन हजार सदस्यों द्वारा 4849 सहकारी समितियों की सहायता से सहकारी कार्यों को बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को राज्य सहकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहरी, विकास, आवास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में […]

You May Like