पहले चाकू से पत्नी को गोद डाला, अब केस वापस लेने का बना रहे दबाव

Avatar photo Spaka News
Spaka News

सदर थाना मंडी के तहत आने वाले कठलग गांव में बीते 4 सितंबर की रात को डीने राम पुत्र उदय सिंह निवासी पंजाई ने अपनी पत्नी प्रोमिला कुमारी को चाकू से गोद डाला। इस दौरान बीच-बचाव करते हुए प्रोमिला के माता-पिता को भी चोट लगी है। पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 307 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी डीने राम को गिरफ्तार कर लिया है। और मामले की जांच जारी है। घायल प्रोमिला कुमारी का पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में ईलाज चल रहा है। महिला वहां पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। प्रोमिला के मायका पक्ष का आरोप है कि डीने राम के परिजन पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ पहुंचकर उन्हें डरा धमका रहे हैं। साथ ही मामले को वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं। इस बात को लेकर इन्होंने सोमवार को डीसी मंडी को ज्ञापन सौंपा और न्याय व मदद की गुहार लगाई है।

प्रोमिला की माता हिमा देवी और बीडीसी (BDC) सदस्य सत्या देवी ने सरकार व प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। परिवार का यह भी आरोप है कि डीने राम का परिवार राजनीतिक पहुंच होने की धमकियां देकर कुछ भी करवा देने की बात कह रहा है।

 हिमा देवी ने बताया कि डीने राम उनकी बेटी प्रोमिला को शादी के बाद 15 वर्षों तक परेशान करता रहा। एक महीना पहले इसकी हरकतों से तंग आकर महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी और इसी बात से गुस्साए डीने राम ने बीती 4 तारीख को घर पर आकर अपनी पत्नी को चाकू से मार दिया। प्रोमिला अब पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।


Spaka News
Next Post

आज रात चंडीगढ़ शिमला NH-5 चक्की मोड़ के पास सड़क के रखरखाव के चलते रात 11 बजे से 1 बजे तक रहेगा बंद।

Spaka NewsSpaka News

You May Like