मुख्यमंत्री ने जालंधर में ‘शहीद परिवार निधि’ वितरण कार्यक्रम में भाग लिया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जालंधर में प्रमुख समाचार पत्र पंजाब केसरी द्वारा आयोजित 118वें ‘शहीद परिवार निधि’ वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने पत्रकारिता और सामाजिक कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब केसरी समूह कई वर्षों से शहीदों के परिवारों का दृढ़ समर्थक रहा है और आज जम्मू-कश्मीर में 225 परिवारों को राहत सामग्री और वित्तीय सहायता भेजी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से हर व्यक्ति गौरवान्वित महसूस करता है।
इस अवसर पर पंजाब केसरी समूह के अध्यक्ष पदमश्री विजय चोपड़ा, संयुक्त प्रबंध निदेशक अविनाश चोपड़ा और अमित चोपड़ा, निदेशक अभिजय चोपड़ा, अभिनव चोपड़ा और अरूश चोपड़ा, विधायक सुदर्शन बबलू, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, कांग्रेस नेता विवेक शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

पहले चाकू से पत्नी को गोद डाला, अब केस वापस लेने का बना रहे दबाव

Spaka Newsसदर थाना मंडी के तहत आने वाले कठलग गांव में बीते 4 सितंबर की रात को डीने राम पुत्र उदय सिंह निवासी पंजाई ने अपनी पत्नी प्रोमिला कुमारी को चाकू से गोद डाला। इस दौरान बीच-बचाव करते हुए प्रोमिला के माता-पिता को भी चोट लगी है। पुलिस ने इस […]

You May Like